मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ/सरूरपुर। सरूरपुर के भूनी चौराहे के पास ​स्थित एक होटल में भूनी चौकी प्रभारी बुधवार शाम अपनी महिला मित्र के साथ पहुंचे तो कुछ युवकों ने होटल के अंदर दरोगा से हाथापाई कर दी। युवकों ने मारपीट करते हुए दरोगा को सड़क पर खींच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख युवक फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। भूनी पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर दूरी पर होटल है। आरोप है बुधवार को भूनी चौकी प्रभारी अमित चौधरी सिविल ड्रेस में एक महिला मित्र के साथ होटल पहुंचे। कुछ स्थानीय युवकों ने दरोगा को महिला मित्र के साथ अंदर जाते देख लिया। युवकों ने अपने साथी बुला लिए और दरोगा को होटल में महिला मित्र के साथ होने की सूचना अन्य लोगों को भी दी। इसके बाद उन्होंने दरोगा को महिला ​के साथ बाहर ...