मेरठ, मई 2 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। थापर नगर स्थित खालसा कन्या इंटर कॉलेज में हिजाब में प्रवेश लेने पहुंचीं छात्राओं को कथित रूप से रोकने का वीडियो वायरल हुआ है। 'वॉयस ऑफ ह्यूमन्स के एक्स हैंडिल से पोस्ट 24 सेकेंड के इस वीडियो में छात्राएं प्रिंसिपल से हिजाब के बारे में पूछती नजर आ रही हैं, जबकि प्रिंसिपल उनसे बाहर जाने को कह रही हैं। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में एक महिला चेहरे से हिजाब हटाने की बात कहती सुनाई दे रही है। हालांकि प्रिंसिपल ने मामले को गलत करार दिया है। प्रिंसिपल के अनुसार स्कूल में सभी धर्मों की लड़कियां पढ़ती हैं और उनके लिए सब बराबर हैं। यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। आरोप है कि संप्रदाय विशेष की छात्राएं कॉलेज में प्रवेश के लिए पहुंची थीं। एक्स हैंडिल पर छात्रा को हिजाब पहनने ...