मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। सीबीएसई बोर्ड में 12वीं की परीक्षा के दौरान मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर हिजाब पहनकर आई छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे परीक्षा देने से रोका गया। छात्रा ने डीएम से भी इसकी शिकायत की है। वहीं दूसरी ओर, परीक्षा केंद्र की प्रधानाचार्या का कहना है कि छात्रा का आरोप गलत है। नियमानुसार छात्रा की महिला स्टाफ ने तलाशी ली थी। उसे परीक्षा से नहीं रोका गया। लोहियानगर के ग्राम नरहेड़ा निवासी 12वीं छात्रा शास्त्रीनगर स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रही है। छात्रा का आरोप है कि परीक्षा के पहले दिन उसे हिजाब पहनकर नहीं आने के लिए कहा गया। किसी तरह उसे परीक्षा देने की अनुमति दी गई। छात्रा का कहना है कि उसने इसकी शिकायत स्कूल प्रधानाचार्या से भी की। इसके बाद वह शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंची और पिछले दो पेपर में...