मेरठ, मई 11 -- मेरठ/मोदीपुरम। मोदीपुरम में हाईवे पर शनिवार देर शाम करीब 6.30 बजे के आसपास दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक सवार दो दोस्तों की बाइक फिसल गई और पीछे से आ रहे डंफर ने दोनों को रौंद दिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल के बाहर दम तोड़ दिया। आक्रोशित परिजनों ने लाश को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर दी। पुलिस ने लाठियां फटकार कर मामला काबू किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस दौरान लोगों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर भी आरोपी चालक को फरार कराने का आरोप लगाया और जमकर गाली गलौज की। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पावलीखास गांव निवासी 22 वर्षीय गोविंद अपने दोस्त 20 वर्षीय सचिन निवासी पल्हेड़ा और अन्य के साथ शनिवार शाम को मोदीपुरम में जूस पीने आया था। वापसी में सचिन को वाप...