मेरठ, सितम्बर 21 -- मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर शनिवार को विभिन्न संगठनों और जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों वकील सड़क पर उतरे। वी वांट हाईकोर्ट बेंच के नारे लगाते हुए कचहरी से बेगमपुल तक पैदल मार्च किया। बेगमपुल पर करीब दो घंटे तक हाईकोर्ट बेंच के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। संघर्ष समिति चेयरमैन संजय शर्मा और संयोजक राजेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि यह हाईकोर्ट बेंच के लिए संघर्ष की झांकी है। इसके साथ ही शनिवार को मेरठ समेत 22 जिलों में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सुबह 10 बजे से वकील कचहरी में एकत्र होने लगे। करीब 10.30 बजे संघर्ष समिति के चेयरमैन संजय शर्मा और संयोजक ...