मेरठ, मई 19 -- मेरठ/हस्तिनापुर। दिल्ली से हस्तिनापुर में जैन मंदिरों के दर्शन करने आए परिवार के चाचा-भतीजे की रविवार को गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ के आपदा मित्रों ने गंगा में सर्च अभियान चलाया और युवक को मृत अवस्था में निकाल लिया, जबकि वृद्ध को गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। दो लोगों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। शाहदरा निवासी नितिन जैन ने बताया कि उसके चचेरे भाई सकरौली जिला एटा निवासी 27 वर्षीय प्रबल प्रताप जैन ने नई कार ली थी। इसे लेकर वह शाहदरा आया था। शनिवार शाम को नितिन के पिता पवन जैन, बहन एकता जैन समेत परिवार के सात लोगों को लेकर हस्तिनापुर पहुंचे। परिवार ने सुबह जैन मंदिरों के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद परिवार ने खाना खाया और सभी का गंगा ...