मेरठ, सितम्बर 2 -- मेरठ/हस्तिनापुर। गंगा के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ा दी है। भारी बारिश के बीच गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है और गंगा के तेज कटान ने बस्तौरा गांव को निशाना बनाया है। खतरा देख गांव के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। बिजनौर बैराज से जलस्तर बढ़कर एक लाख 67 हजार क्यूसेक हो गया है। गंगा के पानी के तेज कटान के मुहाने पर इस बार बस्तौरा नारंग गांव है। किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर खड़ी धान, गन्ने व चारे की फसल गंगा में समा गई है। लोगों को उम्मीद थी कि गंगा का जलस्तर कम होते ही कटान कम हो जाएगा, लेकिन सोमवार को जब तेज बहाव ने सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों को जब लगा कि गांव सुरक्षित नहीं है तो उन्होंने अपनी जरूरत का सामान ट्रैक्टर ट्राली में भरकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन...