मेरठ, जुलाई 6 -- साइबर अपराधियों ने अब हनीट्रैप को हथियार बनाया है। मेरठ में लगातार दूसरे दिन साइबर क्राइम का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवती ने सोशल मीडिया पर युवक को अपने जाल में फंसाया और शेयर बाजार में निवेश के लिए रजामंद किया। शिवाजीनगर निवासी युवक को फंसाकर 10 लाख की साइबर ठगी की गई। एसएसपी से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के मोबाइल नंबर और उनका व्हाट्सएप ग्रुप लगातार जारी है और पुलिस जांच में लगी है। शिवाजीनगर निवासी युवक ने बताया कि उसका अस्पतालों में सर्विस प्रोवाइड का काम है। उसका संपर्क मई में फेसबुक पर पारुल राजपूत नामक युवती से हुआ। युवती ने बताया वह शेयर ट्रेडिंग कंपनी में काम करती है। बड़ा मुनाफा बता शेयर बाजार में निवेश का झांसा दिया। यूबीएस ट्रेडिंग सेंटर नामक फर्म का हवाला दिया और युवक का शेयर ट्रे...