मेरठ, दिसम्बर 29 -- मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भर जाने में सिर्फ 72 घंटे बाकी हैं। छात्र-छात्रा एक जनवरी की रात 12 बजे तक अपने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। सोमवार तक विवि में 78 फीसदी परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। फीस सहित विभिन्न स्तर पर छात्र तकनीकी समस्याओं का दावा कर रहे हैं। विवि के अनुसार जो भी समस्याएं थी उनका समाधान करा दिया गया है। एक जनवरी अंतिम मौका है और इसके बाद अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में छात्र निर्धारित तिथि तक हर हाल में अपने परीक्षा फॉर्म भर लें। इसी हफ्ते जारी होगा परीक्षा कार्यक्रम विवि स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम इसी हफ्ते जारी कर देगा। जनवरी के दूसरे हफ्ते से दो पालियों में परीक्षा कराने की तैयारी है। हालांकि विवि में अभी पीज...