मेरठ, जून 24 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सिर्फ सात दिन बाकी हैं। सोमवार शाम तक विवि में 78 हजार पंजीकरण हो चुके हैं। इनमें से 64 हजार विद्यार्थियों ने ही फीस जमा कराई है। सीसीएसयू के अनुसार छात्र 30 जून तक हर हाल में पंजीकरण करा लें। एक से छह जुलाई तक पहले से पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए संशोधन का विकल्प खुलेगा। प्रो. हरे कृष्णा होंगे आईक्यूएसी समन्वयक विवि में सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरे कृष्णा आईक्यूएसी समन्व्यक होंगे। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने उन्हें प्रो. मृदुल गुप्ता के स्थान पर यह जिम्मेदारी दी है। प्रो. मृदुल गुप्ता विवि में प्रति-कुलपति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। विवि ने जारी किए परिणाम विवि ने एमएससी एजी एग्र...