मेरठ, मई 10 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित स्नातक प्रथम वर्ष में सोमवार से पंजीकरण शुरू होने की उम्मीद है। विवि में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल तैयार हो गया है। दस से कम प्रवेश वाले कोर्स को विवि नए सत्र में नहीं चलाएगा। विवि ने सभी विभागों से ऐसे कोर्स की सूची मांगी है। विवि ऐसे कोर्स पर आज अंतिम फैसला करेगा। पंजीकरण तिथियों की भी आज घोषणा होने की उम्मीद है। शुक्रवार को कैंपस में हुई प्रवेश समिति की बैठक में उक्त बिंदुओं पर मंथन हुआ। इसमें फोकस ऐसे कोर्स को बंद करने पर रहा जिनमें बीते सत्र में या तो प्रवेश नहीं हुए अथवा दस से कम प्रवेश हुए। राजभवन ने हाल में ऐसे सभी कोर्स को बंद करने के आदेश दिए हैं। विवि के अनुसार प्रवेश पोर्टल तैयार हो चुका है। ऐसे में पंजीकरण एक-दो दिन में...