मेरठ, अगस्त 15 -- मेरठ। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी विद्यालयों में तिरंगा शान से लहराया गया। छात्रों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ देशभक्ति का पर्व मनाया। स्कूल-कॉलेजों के प्रांगण देशभक्ति के गीतों, नारों से गूंज उठे। हर तरफ राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश देने वाला माहौल नजर आया। शुक्रवार को कार्यक्रमों का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्यों, मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। बच्चों ने हाथों में छोटे-छोटे झंडे लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाए। विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने कर चले हम फिदा, ऐ मेरे वतन के लोगों, सारे जहां से अच्छा जैसे गीतों और कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्न...