मेरठ, मई 4 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल की शनिवार को सेशन कोर्ट ने भी जमानत अर्जी खारिज कर दी। फिलहाल दोनों की जेल से बाहर आने की सभी संभावनाएं खत्म हो गईं हैं। उनका केस लड़ रहीं सरकारी वकील रेखा जैन का कहना है वह जल्द हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करेंगी। ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में तीन मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई थी। हत्या सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी। दोनों ने सौरभ के शव के चार टुकड़े किए और नीले ड्रम में सीमेंट-डस्ट के घोल से जमाकर छिपा दिया और शिमला घूमने चले गए। 18 मार्च को वारदात का खुलासा हुआ। ब्रह्मपुरी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 19 मार्च को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तभी से दोनों जेल में हैं। दोनों से उ...