मेरठ, अगस्त 8 -- मेरठ। सोफिया गर्ल्स स्कूल में बुधवार को सोगम संस्था की ओर से भव्य पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया। इसमें स्कूल के केजी सेक्शन के बच्चों से लेकर कक्षा 11वीं और 12वीं के वरिष्ठ छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन दो चरणों में हुआ। केजी प्ले एरिया में आम और लीची जैसे फलदार पौधे रोपे गए। स्कूल के गेट नंबर 3 के बाहर करीब 30 पौधों को ट्री गार्ड के साथ लगाया गया। अभियान के दौरान 100 पौधे लगाए गए जिनमें 20 फलदार, 20 अशोक, 20 चांदनी और 40 छायादार पौधे शामिल हैं। यह अभियान सोगम और किचन गार्डन एसोसिएशन मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। सोगम की ओर से अध्यक्ष डॉ. श्रुति सहगल, सचिव सोनम महाजन, कोषाध्यक्ष शीतल खन्ना, अर्चना चड्ढा, पायल अग्रवाल और सुमेधा रस्तोगी उपस्थित रहीं। वहीं, किचन गार्डन एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष सुजा...