मेरठ, अगस्त 26 -- सोतीगंज के कबाड़ियों के सत्यापन के लिए अब एक टीम को दिल्ली भेजा जा रहा है। एसएसपी मेरठ ने इसके लिए आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस के अफसरों से भी पत्राचार किया गया है। दरअसल, सोतीगंज में चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान 34 कबाड़ियों की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। इनके मोबाइल नंबर पुलिस ने जुटा लिए थे। इनके एक से दो माह के मूवमेंट और दिल्ली जाकर सत्यापन करने के लिए टीम को लगाया गया है। ऐसे में आरोपियों की निगरानी की जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की जाएगी। सोतीगंज के कबाड़ियों पर मेरठ पुलिस ने एक बार फिर से शिकंजा कस दिया है। मेरठ छोड़कर बाहर के शहरों और दिल्ली में ठिकाना बनाने वाले कबाड़ियों की निगरानी शुरू की गई है। चार दिन पहले मेरठ पुलिस ने सोतीगंज में सत्यापन अभियान शुरू कराया था। इस दौरान 122 कबाड़ियों और वाहनों ...