मेरठ, मई 10 -- मेरठ मंडल में चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित सभी यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए 13 मई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। पंजीकरण समर्थ पोर्टल पर ही होंगे। छात्रों को अधिकतम तीन कॉलेजों में पंजीकरण का विकल्प मिलेगा और इसके लिए 115 रुपये फीस देनी होगी। प्रत्येक छात्र को पंजीकरण के लिए ईमेल आईडी जरूरी होगी। छात्र एक मोबाइल पर केवल तीन पंजीकरण ही करा सकेंगे। उक्त प्रक्रिया मे मेरठ मंडल के 724 कॉलेजों में दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीकरण हो सकेंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. भूपेंद्र सिंह के अनुसार पंजीकरण के सभी निर्देश जल्द ही जारी होंगे। कौन से कोर्स बंद होंगे, निर्णय एसी में राजभवन के निर्देशों के अनुसार दस से कम प्रवेश वाले कोर्स बंद पर अंतिम निर्णय 13 मई को होगा। ...