मेरठ, जुलाई 5 -- चौधरी चरण सिंह विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में 38 विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन ऑनलाइन कर दिए हैं। यूजीसी, सीएसआईआर, आईसीएआर, नेट-जेआरएफ, सीसीएसयू में प्रवेश परीक्षा से एमफिल उत्तीर्ण, गेट में न्यूनतम 65 पर्सनटाइल पाने वाले और यूजीसी नेट में पीएचडी प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त विद्यार्थी मुक्त श्रेणी में उक्त विषयों में आवेदन कर सकते हैं। 20 जुलाई तक www.ccsuniversity.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। सामान्य एवं ओबीसी स्टूडेंट के लिए 25 सौ, जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग विद्यार्थियों को 15 सौ रुपये फीस जमा करनी होगी। विवि के अनुसार अर्ह विद्यार्थियों को शोध सलाहकार समिति (आरएसी) में इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा। इंटरव्यू 30 अंकों का होगा। 12 या इससे अधिक पाने वाले विद्यार्थी ही पीएचडी में प्रवेश के लिए अर्ह माने जाएंगे। आवे...