मेरठ, मई 10 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सामुदायिक केंद्र पर स्थापित अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर शनिवार को क्रांति दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। छात्र नेता विनीत चपराना ने महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल से अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा का अभिषेक कुलपति संगीता शुक्ला से कराया। इस दौरान अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर अमर रहे के नारे गूंजे। छात्र नेता ने अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...