मेरठ, मई 9 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में शुक्रवार को दो पालियों में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। आज से पीजी एनईपी की परीक्षाएं भी शुरू होनी थी जबकि यूजी-पीजी प्रोफेशनल के पेपर पहले से जारी हैं। विवि ने शुक्रवार यानी नौ मई को प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। हालांकि बाकी परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा और ये पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पालियों में यथावत होंगी। विवि ने सभी कॉलेजों को छात्रों को आज के स्थगित पेपर की सूचना देने के भी निर्देश दिए हैं। विवि ने आज की परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन आज महाराणा प्रताप की जयंती इसकी वजह माना जा रहा है। विवि के अनुसार, स्थगित पेपर की तिथि बाद में जारी होगी। एमबीबीएस, एमकॉम की उत्तर कुंजी जारी सीसीएसयू ने एम...