मेरठ, दिसम्बर 16 -- मेरठ। हाईकोर्ट बेंच को लेकर आज वेस्ट यूपी बंद से चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों की समस्त परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। परीक्षार्थियों के केंद्रों तक पहुंचने में मुश्किलों के बीच विवि ने देर शाम परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया। आज की स्थगित सभी परीक्षाएं अब 12 जनवरी 2026 को पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर होंगी। विवि ने छात्रों को अब नई तिथियों के अनुसार ही शामिल होने के निर्देश दिए हैं। कल और इससे आगे की सभी परीक्षाएं यथावत एवं पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होंगी। बेंच को लेकर समस्त संगठन और संस्थाओं के समर्थन से आज का बंद प्रभावी रहने की उम्मीद है। विवि की नौ जिलों में 190 से अधि केंद्रों पर सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। केंद्रों के लिए छात्र निजी एवं सरकारी वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं। परीक्षाएं दस से एक ...