मेरठ, फरवरी 21 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में शुक्रवार को मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मुख्य द्वार से डिस्पेंसरी, ऑडिटोरियम और बाहर मुख्य सड़क पर मधुमक्खियों ने घेर कर आने जाने वाले लोगों पर हमला किया। इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। लोगों ने धुआं कर मधुमक्खियों को भगाया। करीब दो घंटे तक पूरा कैंपस और आसपास का इलाका मधुमक्खियों के कब्जे में रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराह्न करीब तीन बजे कैंपस में अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोला। इससे बचने के लिए मुख्य द्वार से लेकर डिस्पेंसरी, ऑडिटोरियम और बाहर मुख्य सड़क तक लोग भागते रहे। इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने विश्वविद्यालय के मेन गेट पर एक बुजुर्ग को घेर लिया। जान बचाने को वह चिल्लाते रहे, लेकिन कोई बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया। आखिर में वह बेहोश हो...