मेरठ, दिसम्बर 18 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस के सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को छत्ते में पतंग टकराने से मधुमक्खियां भड़क गईं। मधुमक्खियों ने बीटेक के दो छात्रों सहित एक अज्ञात पर हमला कर दिया। घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मधुमक्खियों के हमले के बाद विवि ने कैंपस से सरछोटूम इंजीनियरिंग कॉलेज को जोड़ने वाले रास्ते को बैरिकेडिंग करते हुए बंद कर दिया। बुधवार को घटना करीब सवा तीन बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाहरी किशोर सर छोटूराम इंजीनिरिंग कॉलेज कैंटीन ग्राउंड में पतंग उड़ा रहा था। इस बीच पतंग पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से टकरा गई। इससे मधुमक्खियां भड़क गईं और किशोर पर हमला कर दिया। घबराकर किशोर भाग गया। इस दौरान कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष आईटी के छात्र हिमांशु और ऋषभ क्लास करके आरके सिंह हॉ...