मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ। मेरठ में कंकरखेड़ा क्षेत्र में गणपति विहार कॉलोनी निवासी सीआरपीएफ हवलदार ने पत्नी और बेटी के साथ सल्फास खा लिया। जहर खाने के बाद पत्नी और बेटी को लेकर हवलदार खुद अस्पताल पहुंचा। यहां से सभी को गंभीर हालत में आनंद अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान हवलदार की मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी ने भी देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रारंभिक छानबीन में खुलासा हुआ कि विभागीय जांच में हवलदार पर कार्रवाई की गई थी, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। बुढ़ाना के धनौरा निवासी 45 वर्षीय केशपाल सिंह वेदवान पुत्र जयवीर सिंह सीआरपीएफ में हवलदार थे और उनकी वर्तमान में तैनाती अंबाला में थी। केशपाल सिंह ने गणपति एन्क्लेव कॉलोनी में दो साल पहले मकान खरीदा था। पत्नी प्रियंका, 15 वर्षीय बेटी नव्या और...