मेरठ, अगस्त 4 -- जानी क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास से लापता तीन बच्चों की मौत एक प्लाट में भरे पानी में डूबने से हो गई। पीड़ित परिजनों ने सिवाल चौकी पर हंगामा करते हुए पुलिस का घेराव किया। पुलिस के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए, जिसके बाद कस्बे के जिम्मेदार लोग और पुलिस पीड़ित परिजनों को लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि कस्बा सिवाल खास से रविवार सुबह तीन बच्चे शिवांश, ऋतिक, मानू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों की तहरीर पर जानी थाना पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश में जुटी थी लेकिन सोमवार सुबह तीनों बच्चे एक पानी भरे खाली प्लॉट में किनारे पर पड़े मिले। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों बच्चों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल गई, जहां बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। तीनों बच्चों की मौत ...