मेरठ, मई 24 -- मेरठ। विभिन्न विषयों में ऑनर्स के साथ स्नातक में प्रवेश की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए चौ. चरण सिंह विवि कैंपस अच्छा विकल्प हो सकता है। कैंपस में स्नातक में साइंस, आर्ट्स में एकल विषय के साथ ऑनर्स में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई की जा सकती है। एकल विषय में स्नातक ऑनर्स का विकल्प डीयू के बाद सीसीएसयू में उपलब्ध है। मेरठ मंडल में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक ऑनर्स का विकल्प नहीं है। कॉलेजों में एनईपी में स्नातक सेमेस्टर मोड में की जा सकती है, जबकि कैंपस में एकल विषय के साथ स्नातक ऑनर्स च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) में है। ऐसे में कैंपस में यूजी ऑनर्स विषय कॉलेजों की तुलना में एक पायदान ऊपर हैं। इन विषयों में है ऑनर्स - बीए ऑनर्स अंग्रेजी - बीए ऑनर्स हिन्दी - बीए ऑनर्स उर्दू - बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र - बी...