मेरठ, जून 22 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर बाकी सभी सेमेस्टर की कक्षाएं सात जुलाई से शुरू हो जाएंगी। विवि ने नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रथम सेमेस्टर या वर्ष की सभी कक्षाएं नियमित संचालित करने को कहा है। विवि के अनुसार सत्र पटरी पर लाने के लिए समय से परीक्षा और परिणाम जारी करना जरूरी है। प्रथम सेमेस्टर में जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विवि ने जारी किए परिणाम सीसीएसयू ने एमएससी एग्रोनॉमी, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग प्रथम सेमेस्टर, बीसीए प्रथम सेमेस्टर बीएससी होम साइंस पंचम सेमेस्टर के रुके हुए कॉलेजों के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र आज से वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...