मेरठ, जून 17 -- मेरठ। साइबर अपराधियों को किराये पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले गैंग का मेरठ पुलिस ने भंडाफोड करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। यह गैंग स्थानीय लोगों को झांसे में लेकर उनके दस्तावेज पर खाते खुलवाता था। खाता खुलने के साथ एटीएम और पासबुक खुद ले लेते थे। साइबर अपराधी इन्हीं खातों में रकम ट्रांसफर करते थे, जिसके बाद गिरोह रकम एटीएम समेत बाकी माध्यम से निकाल लेता था। इस गिरोह का मास्टर मांइड फरार है। आरोपियों से 36 एटीएम कार्ड, 27 बैंक पासबुक, 16 सिमकार्ड और तीन चेकबुक बरामद की गई हैं। पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता में साइबर क्राइम के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले गिरोह का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि लिसाड़ी गेट के अहमदनगर लक्खीपुरा निवासी वकार अपने क्षेत्र में कुछ गरीब परिवारों के बैं...