मेरठ, दिसम्बर 8 -- मेरठ। समर गार्डन में पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान कुछ बदमाशों को रविवार रात घेर लिया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान फखरुद्दीन उर्फ फकरु निवासी सिखेड़ा इंचौली के रूप में हुई। आरोपी समर गार्डन में किराए के मकान में रह रहा है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। एक बाइक बिना नंबर की बरामद की गई है। आरोपी पर 16 मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...