मेरठ, दिसम्बर 7 -- पश्चिम यूपी सब एरिया की ओर से रविवार को सेना के गोल्फ कोर्स में गोल्फ कप-2025 का आयोजन किया गया। सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। महिलाओं में नीता तिवारी विजेता रहीं। वहीं ओवरऑल डीपी सिंह विजेता रहे। सभी विजेताओं को जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा, आरवीसी के कमांडेंट मेजर जनरल लक्ष्मीकांत, डिप्टी जीओसी निखिल देशपांडे, लेफ्टिनेंट जनरल जेएस वर्मा आदि ने सम्मानित किया। सेना के गोल्फ कोर्स में पश्चिम यूपी सब एरिया के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह में ही हो गया था। दोपहर में समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। गोल्फ चैंपियनशिप में 85 गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और बच्चे शामिल रहे। पूरे दिन माहौल जीवंत और अनुशासित रहा, जिसमें खिलाड़ियों न...