मेरठ, अगस्त 25 -- पंचायत और विधानसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विभिन्न वर्गों को साधना शुरू कर दिया। मेरठ समेत प्रदेशभर से लखनऊ पहुंचे दिव्यांगों से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलाकात और सीधा संवाद किया। उन्हें भरोसा दिया कि 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर दिव्यांगों के मसलों को प्राथमिकता पर हल करेंगे। मेरठ से करीब एक सौ दिव्यांग बस एवं अन्य वाहनों से विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचे। लखनऊ में लोहिया सभागार में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मेरठ समेत प्रदेशभर के जिलों से पहुंचे दिव्यांगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। मेरठ से दिव्यांग मोहसिन के साथ भी बस से काफी संख्या में दिव्यांग लखनऊ पहुंचे थे, जो सोमवार सुबह मेरठ वापस लौट गए। दिव्यांग मोहसिन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनसे ...