मेरठ, फरवरी 15 -- मेरठ। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दीपक सिरोही के घर के बाहर लगा हुआ होर्डिंग कुछ लोगों ने फाड़ दिया। इस लेकर सपा नेता ने आक्रोश जताया। पुलिस से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सपा नेता दीपक सिरोही ने बताया कि उन्होंने अपने घर के बाहर होर्डिंग्स लगाया हुआ है। आरोप लगाया कि विपक्ष के लोगों ने उनका होर्डिंग्स फाड़ दिया। पुलिस से इस मामले की लिखित शिकायत कर सपा नेता दीपक सिरोही ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सपा नेता का कहना है कि वह सीसीटीवी कैमरों में वीडियो फुटेज देख रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...