मेरठ, जून 18 -- दौराला। सकौती-रूहासा मार्ग पर एक ट्यूबवेल में रूहासा निवासी एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर मंगलवार देर रात सनसनी फैल गई। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी लेते हुए शव को मोर्चरी भिजवाया। रूहासा निवासी 47 वर्षीय महेश मजदूरी करता था। मंगलवार देर रात उसका शव सकौती-रूहासा मार्ग स्थित सकौती निवासी यशपाल पंवार की ट्यूबवेल में पड़ा मिला। जानकारी पर सकौती और रूहासा के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। मजदूर की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गीता, बेटी चिंकी, कशिश और बेटे सोनू का रो रोकर बुरा हाल था। उधर, इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अभी...