मेरठ, अप्रैल 15 -- मेडिकल थानाक्षेत्र में तक्षशिला कॉलोनी में संयुक्त विकास आयुक्त के घर मंगलवार दोपहर दो बदमाश डिलीवरी ब्वॉय बनकर घुस आए और महिला को बंधक बनाकर लूटपाट का प्रयास किया। संयुक्त विकास आयुक्त की पत्नी बदमाशों से भिड़ गई और शोर सुनकर बेटे ने मकान का एक हिस्सा बंद कर पिता को कॉल कर दिया। खुद को घिरता देख बदमाश वहां से फरार हो गए। तक्षशिला कॉलोनी में संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार का आवास है। बलराम कुमार बस्ती में तैनात हैं और मेरठ के आवास पर उनकी पत्नी पुष्पा देवी और बेटा निशित रहते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे मां-बेटा घर पर थे। इस दौरान दो बदमाश पार्सल डिलीवरी के बहाने से आए। बदमाशों ने कागज पर साइन लेने और पार्सल देने के बहाने गेट खुलवा लिया और तमंचा निकालकर पुष्पा देवी को बंधक बना लिया। पुष्पा बदमाशों से भिड़ गईं, इस ...