मेरठ, अगस्त 16 -- मेरठ। वन विभाग की ओर से शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित शौर्य वन की स्थापना की। डीएफओ वंदना फोगाट ने बताया कि घाट गांव में एक हेक्टेयर जमीन पर शौर्य वन की स्थापना की गई है। इसमें पूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के पारिवारिक जनों को आमंत्रित किया गया था। शहीद सैनिकों की स्मृति में पौधे रोपे गए। दूसरी ओर, जिले की विभिन्न रेंज में शौर्य वन के साथ ही शक्ति वाटिका की स्थापना भी की गई। महिलाओं से पौधरोपण कराया गया। इस दौरान बच्चियों एवं युवतियों ने भी पौधे रोपे। एनवायरमेंट क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया ने कहा कि जिन वीर बलिदानियों ने हमारे देश को आजाद कराया उनको श्रद्धांजलि स्वरूप पौधे लगाकर वृक्षांजलि देना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर रिठानी रेंज अधिकारी मदनपाल, ओमपाल, मोनिका, लक्ष्य, प्रियांशु,...