मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ। शाहपीर गेट स्थित मदरसा नुरूल इस्लाम में हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें दोपहर तक करीब 100 से ज्यादा हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया और पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। शिविर में लगातार दूसरे दिन बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के हज यात्रियों को टीका नहीं लगाया गया। जिला अस्पताल के कमरा नंबर एक में पर्चा बनवाकर हज यात्री फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाकर टीकाकरण करा सकते हैं। शिविर में हाजी शीराज रहमान और कारी सलमान कासमी ने हज के मसाइल बताए। जमीयत उलमा शहर के अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी ने पूरी टीम के साथ हज यात्रियों का टीकाकरण और पोलियो ड्रॉप पिलवाने में मदद की। शिविर में जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी मदनपाल, चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ. सुवालेह, डॉ. मोहम्मद जावेद, रिजवाना परवीन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नेपाल ...