मेरठ, मई 8 -- मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में मनचले ने जेल से बाहर आते ही शिक्षिका को तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की धमकी दे दी। दबंगई का आलम यह है कि आरोपी ने स्कूल के प्रिंसिपल तक को फोन कर धमका दिया। इसके बाद शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौचंदी निवासी एक युवती मेडिकल क्षेत्र के निजी स्कूल में पढ़ा रही थी। काफी समय से स्कूल आते जाते एक मनचला उसे परेशान कर रहा था। मनचले की मनमानी नहीं रुकी तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने जांच की और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। करीब डेढ़ माह बाद आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आ गया। आरोप है कि उसने फिर से शिक्षिका को परेशान करना शुरू कर दिया। एक दिन रास्ते में रोककर उसको तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने ...