मेरठ, जून 21 -- मेरठ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के स्कूलों में योगाभ्यास हुआ। स्कूलों में योग शिक्षकों और गुरुओं के माध्यम से योग का अभ्यास कराया गया और योग का महत्व भी बताया गया। योग की फोटो और वीडियो भी विभाग की तरफ से जारी किए गए पोर्टल पर अपलोड की गई। योग में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। शहर के माध्यमिक, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों से लेकर गर्ल्स डिग्री कॉलेज में योग का अभ्यास कराया गया। उधर, महिला संगठनों ने भी योग दिवस मनाया। मौके पर अपने-अपने समूह के साथ महिलाओं ने योग के विभिन्न आसन किए और सूर्य नमस्कार भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...