मेरठ, जून 24 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट की शाहजहां कॉलोनी में शराब के लिए 500 रुपये नहीं देने पर दोस्तों ने सोमवार तड़के एक युवक को गोली मार दी। सभी दोस्त रविवार रात से पार्टी कर शराब पी रहे थे। गोली लगने के बाद घायल युवक दौड़ते हुए खुद ही घर पहुंचा और पेट में गोली मारने की बात बताई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल रेफर किया गया। छह आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस इनकी तलाश में लगी है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शाहजहां कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अजहर पुत्र सलीम के परिवार में ही रविवार को शादी समारोह था। अजहर ने दोस्त सुल्तान निवासी लक्खीपुरा और उसके साथियों को भी दावत में बुलाया था। सभी दोस्त रात को एक मकान में बैठकर सोमवार तड़के करीब चार बजे तक शराब पीते रहे। इसी दौरान शराब खत्म हो गई और सुल्तान ने अजहर से 500 रुपये...