मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर में मेरठ सेक्शन में नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के संचालन को लेकर बुधवार से शताब्दीनगर में पावर सब स्टेशन पूरी तरह से चालू हो गया। इसके साथ ही मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक बिजली आपूर्ति प्रारंभ हो गई है। अब केवल मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की हरी झंडी का इंतजार है। एनसीआरटीसी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर पांच स्थानों सराय काले खां, गाजियाबाद, मुरादनगर और मेरठ में शताब्दीनगर व मोदीपुरम में पावर सब स्टेशन स्थापित कर रहा है। शताब्दीनगर शहर में पहला पावर स्टेशन शुरू हो गया है, जबकि दूसरा मोदीपुरम में निर्माणाधीन है। नमो भारत और मेट्रो ट्रेन संचालन के लिए ओवरहेड उपकरण (ओएचई) को 25 किलोवॉट बिजली आपूर्ति होती है, जबकि 33 किलोवॉट बिजली (33 केवी रिंग) मेन सिस्टम और सहायक सब-स्टेशन (एएसएस...