मेरठ, नवम्बर 4 -- तेजगढ़ी पर व्यापारी सत्यम रस्तोगी से सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने वाले निलंबित भाजपा नेता विकुल चपराणा और उसके तीन साथियों को कोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी। शाम सात बजे विकुल और साथियों को जेल से रिहाई मिल गई। जेल पर भारी फोर्स के साथ सीओ सिविल लाइन तैनात रहे। जेल पहुंचे समर्थक और साथियों को पुलिस ने खदेड़ दिया। रिहाई के बाद परिजनों के साथ विकुल गाड़ी में बैठकर सीधे घर निकल गया। इससे पहले सोमवार सुबह विकुल पक्ष की ओर से उनके अधिवक्ता ने पूर्व में लगाई जमानत याचिका को नोट-प्रेस कर लिया था। नई जमानत याचिका लोअर कोर्ट में लगाई गई, सामान्य धारा में सुनवाई की गई और जमानत दे दी गई। शाम करीब पांच बजे रिहाई परवाना सीधे कोर्ट से जेल पहुंचा। तेजगढ़ी चौकी के सामने 19 अक्टूबर की रात भाजपा किसान मोर्चा के निलंबित जिला उपाध्यक्ष...