मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर आरवीसी स्थित 32 सैन्य पशु चिकित्सा अस्पताल और केंद्रीय सैन्य पशु चिकित्सा प्रयोगशाला ने पशु चिकित्सकों के अमूल्य योगदान का जश्न मनाया। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के वर्ष 2025 के लिए थीम है पशु स्वास्थ्य के लिए एक टीम की आवश्यकता होती है। आरवीसी अधिकारियों ने टीम वर्क के महत्व पर जोर दिया। 32 सैन्य पशु चिकित्सा अस्पताल और केंद्रीय सैन्य पशु चिकित्सा प्रयोगशाला की टीमों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच, रक्त परीक्षण, कृमि मुक्ति और एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान चलाया। इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों को भी पशु चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...