मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में स्नातक एनईपी विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का आगाज 26 नवंबर से हो जाएगा। दस से एक और दो से पांच बजे तक दो पालियों में प्रस्तावित यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर की परीक्षा छह जनवरी 2026 तक चलेंगी। मेरठ-सहारनपुर मंडल के 189 केंद्रों पर होने वाली इन परीक्षाओं में कुल दो लाख 42 हजार 115 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें एक लाख 73 हजार 306 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के हैं, जबकि 66,286 एक्स एवं बैक के। विवि ने उक्त परीक्षाओं के लिए 132 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज और 57 एडेड-राजकीय कॉलेजों को केंद्र बनाया है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं बाद में विवि में कल से सिर्फ तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। यूजी-पीजी एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं बाद में होंगी। फिलहाल इनके परीक्षा फॉर्म नहीं...