मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मची रही। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मधुमक्खियों के छत्ते हटवाने के लिए टीम बुलाई। दोपहर में मुख्य गेट बंद कराया और परिसर को खाली कराने के बाद मधुमक्खियों के छत्तों को हटवाया गया। सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज से लेकर विवि कैंपस तक मधुमक्खियों के छह छत्तों के हटवाया गया। विश्वविद्यालय परिसर में रविवार सुबह एक बार फिर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। विवि प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों के चलते मधुमक्खियों के छत्ते हटवाने के लिए रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने निजी टीम को बुलवाया। वन विभाग ने मधुमक्खियों को हटाने से हाथ खड़े कर दिए थे। टीम ने सबसे पहले विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर लगे मधुमक्खियों के बड़े छत्ते को हटवाया। ...