मेरठ, अगस्त 15 -- मेरठ। ऑपरेशन सिंदूर में शानदार सफलता को लेकर विंग कमांडर जॉय चंद्रा वीर चक्र से सम्मानित हुए। विंग कमांडर जॉय चंद्रा का मेरठ से गहरा नाता रहा है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल से ग्रहण की थी। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच भी साझा किया। विंग कमांडर जॉय चंद्रा को लेकर दीवान स्कूल में खुशी की लहर है। उनके शिक्षक एके दुबे का कहना है कि जॉय चंद्रा प्रारंभ से देशभक्ति को लेकर काफी जागरुक रहे। स्कूल में हेड ब्वॉय भी रहे। साथ ही फुटबॉल के खिलाड़ी रहे। मेरठ और स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण है कि जॉय चंद्र अब देश के लिए जान की बाजी लगा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की शानदार सफलता में मेरठ का भी बड़ा योगदान है। उन्हें गर्व है कि ...