मेरठ, जुलाई 1 -- मेरठ। वन विभाग की ओर से मंगलवार से वन महोत्सव की शुरुआत हो गई। डीएम डॉ. वीके सिंह ने अपने कैंप कार्यालय में पौधा रोपा और कमिश्नरी चौराहे से वन विभाग की ओर से आयोजित जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वन संरक्षक आदर्श कुमार, डीएफओ वंदना, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, एसडीओ वन अंशु चावला मुख्य रूप से मौजूद रहीं। रैली में शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्रों और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...