मेरठ, नवम्बर 6 -- मेरठ। शहर के लोहा कारोबारी हाजी सईद की फर्म एवं उनके ठिकानों पर राज्यकर विभाग की हुई जांच के बाद व्यापारियों में खलबली मची है। टैक्स चोरी की आंशका में राज्यकर विभाग ने अब बड़े कारोबारियों को जांच के निशाने पर लिया है। मंगलवार को अल जैद स्टील प्राइवेट लिमिटेड फर्म मालिक के ठिकानों पर नौ घंटे चली जांच के बाद टीमें कुछ कागजात लेकर लौट आई थी। अब कब्जे में लिए कागजातों की जांच होगी। राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 हरिराम चौरसिया एवं अपर आयुक्त ग्रेड-2 सुशील कुमार सिंह के निर्देशन में मंगलवार को जीएसटी टीमों ने दोपहर से देर रात तक अल जैद स्टील प्राइवेट लिमिटेड के छह ठिकानों पर छापेमारी कर जांच-पड़ताल की थी। टीमें संयुक्त आयुक्त मनीषा शुक्ला और डॉ. महेश के नेतृत्व में जुटी थी। बाद में अपर आयुक्त एसआईबी सुशील कुमार सिंह टीमो...