मेरठ, नवम्बर 11 -- मेरठ। लोकसभा में जनहित को लेकर सवाल करने में मेरठ के सांसद अरुण गोविल प्रदेश के 80 सांसदों में सातवें स्थान पर हैं। वहीं बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह को तीसरा स्थान है। फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल प्रदेश में सवाल करने वाले सांसदों में पहले स्थान पर हैं। लोकसभा सचिवालय के वेबसाइट के आधार पर प्रदेश के 80 सांसदों के सवालों को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 80 सांसदों में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने लोकसभा में सबसे अधिक 190 सवाल किए हैं। दूसरे नंबर पर 159 सवालों के साथ गोरखपुर सांसद रविन्द्र शुक्ला उर्फ रवि किशन हैं। तीसरे नंबर पर 129 सवालों के साथ बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह का नाम है। चौथे नंबर पर झांसी के सांसद अनुराग शर्मा, पांचवें नंबर पर अमरोहा के सांसद कंवर सिंह तंवर, छठे नंबर पर डुमरिय...