मेरठ, जून 12 -- भैंसाली डिपो मेरठ में रोडवेज के वरिष्ठ लिपिक ओमकिशन यादव के बेटा-बेटी भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देशसेवा करेंगे। बेटे ओमांश यादव ने सीडीएस में 16वीं और बेटी मीरा यादव ने एनडीए में 179वीं रैंक पाते हुए इंटरव्यू एवं मेडिकल में सफलता पा ली है। मीरा यादव ने महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर 15वीं रैंक हासिल की है। ओमांश यादव देहरादून और मीरा यादव पुणे में प्रशिक्षण हासिल करेंगी। ओमांश और मीरा परिवार से पहली बार सेना में शामिल हो रहे हैं और वह भी अधिकारी पद पर। मीरा योग ट्रेनर भी हैं और अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। ओमांश सीएसआईएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर प्रशिक्षण पा रहे हैं। ओमांश अब भारतीय सेना को ज्वाइन करेंगे। परिवार में चार बेटा-बेटी, दो सेना में मुल्तान नगर निवासी ओमकिशन यादव के एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बेटे...