मेरठ, जून 14 -- परतापुर के जीवनपुरी गांव में शुक्रवार रात रोडरेज में ई-रिक्शा चालक की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। हॉर्न बजाने पर ई-रिक्शा चालक ने ईंट उठाकर स्कार्पियो के शीशे पर मार दी, जिससे शीशा टूट गया। इसको लेकर स्कार्पियो चालक ने रॉड लेकर ई-रिक्शा चालक के सिर पर दे मारी। अस्पताल ले जाते हुए ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और जाम लगाने का प्रयास किया। लाश लेकर परिजन और ग्रामीण थाने पहुंच गए और वहां हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। स्कार्पियो सवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी फेस-3 निवासी निरवैर सिंह यू-ट्यूबर है और घर पर कोचिंग चलाता है। शुक्रवार रात स्कार्पियो में पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ निरवैर सिंह हाईवे से दिल्ली रोड आ रहे थे। रिठानी पीर के बराबर में ...