मेरठ, दिसम्बर 16 -- मेरठ/मवाना। मवाना के ग्राम मटोरा में मंगलवार को खेत में काम करते वक्त पैर फिसलने से रोटावेटर की चपेट में आए सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई। घटना का पता लगते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया। ग्राम मटोरा निवासी 43 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र सुखबीर सीआरपीएफ 38वीं बटालियन में जम्मू-कश्मीर के सांबा में तैनात थे। वह 25 दिनों की छुट्टी पर गांव आए हुए थे। मंगलवार को वह अपने खेत में ट्रैक्टर रोटावेटर से गेहूं की बुवाई कर रहे थे। ट्रैक्टर उनके चाचा का पुत्र सहदेव चला रहा था। इसी दौरान काम करते समय अचानक उनका पैर फिसला और वह रोटावेटर की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सत्येंद्र तीन भाइयों में मंझले थे। उनक...